रेणु अग्रवाल,धार। वैसे तो नर्मदा नदी हमेशा पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है, लेकिन अब विपरीत पश्चिम से पूर्व दिशा में बहती दिखाई पड़ रही है. मध्यप्रदेश के धार जिले के नर्मदा नदी किनारे बसे चिखलदा तक 140 किमी में नर्मदा का प्रवाह मंगलवार को उल्टा बहता नजर आ रहा है.

मध्यप्रदेश के 3 जिलों आलीराजपुर, धार और बड़वानी के सरदार सरोवर बांध के 140 किमी की परिधि में यह दृश्य नजर आया. बताया जा रहा है कि इससे पहले 4 जुलाई 2019 को भी ये स्थिति बनी थी. उसके बाद 12 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को यह दृश्य नजर आया.

नर्मदा नदी

इसके पीछे का कारण यह है कि गुजरात में काफी अधिक भारी बारिश हो रही है. उसकी अपेक्षा मध्यप्रदेश में कम बारिश हुई है. सरदार सरोवर बांध के गुजरात के जलसंग्रहण इलाके में भारी बारिश का होना और मध्यप्रदेश में बारिश का कम होना है. इसके चलते नर्मदा विपरीत प्रवाह से बहती नजर आई है.

फिजिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोना गुप्ता का कहना है कि मैंने वीडियो में यह देखा कि नर्मदा नदी का जो ऊपर वाला पार्ट है, उल्टे डायरेक्शन में बह रहा था. तब मैंने देखा कि उस वक्त आंधी चल रही थी. हवा का वेग बहुत ज्यादा होता है. यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. ऐसी स्थिति में यह होता है कि सारी चीजें उड़ने लगती है. तब हवा का डायरेक्शन वेस्ट से ईस्ट की तरफ था.

इसलिए जो नदी का ऊपर का पार्ट है, उसके ऊपर का पानी विपरीत दिशा में बहता हुआ दिख रहा है. लेकिन नीचे से नदी का डायरेक्शन सेम है, क्योंकि मानसून का भी समय है. सारे पैरामीटर चेंज होते हैं. टेंपरेचर बदलता है. प्रेशर वेरिएशन भी बदलता है. उस कारण हवा का वेग बहुत ज्यादा था. डिफरेंट डायरेक्शन के होने के कारण सिर्फ और सिर्फ ऊपर की लहर जो थी, वह हल्की होने के कारण फ्लो ऊपर दिख रहा था. नीचे से फ्लो सेम था.

Also Read -President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए उड़ान भरेगी ‘मतपेटियां’, मध्यप्रदेश में तैयारियां हुई तेज

नर्मदा नदी के बारे में जानिए

नर्मदा नदी भारत के मध्य भाग में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली मध्य प्रदेश और गुजरात की एक मुख्य नदी है, जो मैखल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है, वैज्ञानिकों के मुताबिक इस नदी के इस दिशा में बहने का भौगोलिक कारण इसका रिफ्ट वैली में होना है, जिसकी ढाल विपरीत दिशा में होती है, इसलिए इस नदी का बहाव पूर्व से पश्चिम की ओर है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus