ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव. दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के बच्चों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पिता की वर्तमान पत्नी विभा सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बच्चों ने कहा कि विभा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं.

खैरागढ़ के विधायक देवव्रत के निधन के बाद उनके और पत्नी विभा के साथ विवाद का मामला भी सामने आ रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक देवव्रत सिंह के द्वारा पत्नी विभा के खिलाफ थाने में की गई शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. जिसमें देवव्रत सिंह ने अपनी वर्तमान पत्नी विभा के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही है.

बता दें कि विधायक देवव्रत की पुत्री शताक्षी सिंह और पुत्र आर्यव्रत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभा पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. संयुक्त रूप से दोनों बच्चों ने कहा कि विभा हमें हर तरीके से परेशान कर रही हैं. हमारे घरों में ताले लगा दिए जा रहे हैं. हमारे गाड़ियों की चाबी छीनी जा रही है. हमें धमकी दी जा रही है.

बच्चों ने यह भी कहा कि हमारे घर में विभा सिंह गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को बुलाकर हमें धमकाती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवव्रत सिंह के दोनों बच्चों ने न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार विधायक देवव्रत सिंह ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. जिसमें अपनी वर्तमान पत्नी पर सोने के आभूषण और रुपयों के लिए परेशान करने की बात कही है. वहीं वायरल ऑडियो में विभा सिंह ने तलाक लेने से पहले घर और गाड़ी खरीदने की डिमांड करती सुनी जा रही हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बच्चों ने कहा कि इस तरह के कई ऑडियो उनके पास है, लेकिन पारिवारिक दृष्टिकोण को देखते हुए ऑडियो वायरल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विभा की प्रताड़ना की वजह से ही उनके पिता की मृत्यु हुई है. बच्चों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. वहीं शासन-प्रशासन से अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है.