नई दिल्ली। राजधानी समेत उत्‍तर भारत के ज्‍यादातर इलाकों में ठंड का सितम बढ़ गया है. दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्‍ली में रविवार तक पारा इससे भी नीचे पहुंच सकता है. पर्वतीय राज्‍यों में बर्फबारी से भी मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है.

कोहरे में लिपटा दिल्ली-NCR: हल्की बारिश की भी संभावना, 20 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हवा अब भी जहरीली

 

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार को 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के शनिवार के पूवार्नुमान से यह संकेत मिले हैं. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. IMD की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को राजस्‍थान के चुरू में पारा शून्‍य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह का न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा.

यमुना को प्रदूषित होने से रोकने के लिए हरियाणा से आने वाले 95 एमजीडी गंदे पानी को ट्रीट करेगी केजरीवाल सरकार

 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह मध्यम कोहरा देखा गया, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 22 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिल्ली पर दिखाई देगा और उसकी वजह से 23 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान बढ़कर वापस 9 डिग्री पर पहुंच सकता है, लेकिन अधिकतम तापमान इस दौरान भी 20 से 23 डिग्री तक ही बना रहेगा. 22 दिसंबर के बाद फिर से आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.