दिल्ली। चीन ने भारत के साथ सीमा पर तनाव जैसे हालात बना दिये हैं लेकिन लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों की हालत पतली हो गई है।
लद्दाख में पड़ रही भीषण ठंड से चीनी सैनिकों की हालत पतली हो गई है। चीन की सेना के ज्यादातर सैनिक इतनी ठंड में रहने के लिए तैयार नहीं है। जिसके चलते भारी तादाद मेंं सैनिक बीमार पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि अक्तूबर की शुरुआत में ही लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है। जो चीनी सैनिकों के इरादों पर बेहद भारी पड़ रही है।
हालात को देखते हुए भारतीय सेना ने पहले से ही इसके लिए तैयारी कर रखी है। वहीं चीनी मीडिया की खबरों के मुताबिक चीन के सैनिक इस वातावरण में ना ढल पाने के कारण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उधर चीनी सेना ने बताया कि पीएलए की तिब्बत सैन्य कमान ने हाल ही में अपने सर्दियों के उपकरणों की जांच की है। बता दें कि चीनी सेना अभी लद्दाख से हटने का इरादा नहीं रखती है, हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चीनी सेना ठंड में सीमा पर कोई एक्शन लेने की फिराक में है तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।