रायपुर। रायपुर के आमापारा स्थित मां शीतला मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना है. मां शीतला पर भक्तों की गहरी आस्था है. मां के दरबार में नमक और दाल चढ़ाने से चर्म रोग दूर होता है. पुजारी ने बताया कि मां ने कई लोगों का कष्ट हरा है. शीतला माई ने महिलाओं की सूनी गोद भी भरी है. पुजारी बताते हैं कि इसे डोगरी दाई के नाम से जाना जाता है. बाद में इसका नाम शीतला माई हुआ. जानिए मंदिर का इतिहास… 

देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1013813712364923/