Chirag Paswan News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा है कि, अगर पार्टी तय करती है तो वह इस साल का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, उनका राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं और अब वह जल्द बिहार वापस जाने की सोच रहे हैं.
कल तेजस्वी से हुई थी मुलाकात
चिराग के इस बयान से सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो सकती है. गौरतलब है कि कल मंगलवार को नवादा में शहीद मनीष कुमार के घर पर कुछ समय के लिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई थी. दोनों नेता शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
केंद्र में नहीं रहने की जताई थी इच्छा
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब चिराग ने बिहार की राजनीति में वापसी और अपनी भूमिका को लेकर इच्छा जाहिर की है. चिराग पासवान लगातार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का अभियान चलाते रहे हैं. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या चिराग पासवान बिहार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं?
चिराग पासवान ने हलिया अपने एक बयान में कहा था कि, वह ज्यादा समय में केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते और उनको बिहार बुला रहा है. उन्होंने कहा था कि, मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है. मेरी राजनीति की नींव ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर टिकी है. मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की राजनीति केंद्र में ज्यादा सक्रिय थी, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है. मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें