Bihar News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना का अपमान किया. जिसको लेकर पूरे देश में जमकर आलोचन हो रही है. इसी बीच इन नेताओं के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. चिराग ने कहा कि अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग देते तो शायद मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता.

दरअसल, चिराग पासवान रविवार 18 मई को हाजीपुर पहुंचे थे. जहां केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बीचतीच के दौरान कहा कि सेना से ऊपर कोई नहीं है. आज हम सब लोग हैं तो सिर्फ और सिर्फ सेना की वजह से हैं अपने जवानों के सामने और अपने सैनिकों के सामने हमें नतमस्तक होना चाहिए.

मैं होता तो उम्रभर के लिए बाहर कर देता

चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग भी बयान दे रहे हैं चाहे वह मध्य प्रदेश के मंत्री हों या कोई भी हो, जो हमारे जवानों की तुलना आतंकी के परिवार के साथ करे, यह शर्मनाक बयान है. अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग देते तो शायद मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता. 

मैं सुझाव ही दे सकता हूं: चिराग

केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा, “मैं गठबंधन का साथी होने के नाते सुझाव ही दे सकता हूं, लेकिन मैं इतना जरूर मानता हूं कि हमारे गठबंधन और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री की सोच ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास’ है. हम सबका विश्वास प्रधानमंत्री की सोच पर है.” 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी