रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में राज्य सरकार और श्री सत्यसांई स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट बंगलुरू के सहयोग से ‘चिरायु छत्तीसगढ़ सेंटर फॉर पेडियाट्रिक कार्डियेक एक्सीलेंस सेंटर’ प्रारंभ करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास के साथ आयोजित बैठक में यह सहमति दी।

श्री सत्यसांई स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट द्वारा  बच्चों के हृदयरोग चिकित्सा के लिए प्रस्तावित इस केन्द्र में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, स्टेपडाउन आईसीयू और वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इस केन्द्र का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। यह सेंटर छत्तीसगढ़ के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित होगा। उल्लेखनीय है कि नया रायपुर में ट्रस्ट द्वारा नवंबर 2012 में श्री सत्यसांई संजीवनी अस्पताल प्रारंभ किया गया है, जहां छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के हृदय के निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

श्रीनिवास ने बताया कि श्री सत्यसांई अस्पताल में अब तक छत्तीसगढ़ के ग्यारह सौ बच्चों के हृदय के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जबकि देश-विदेश के कुल बावन सौ बच्चों के हृदय के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस चिरायु सेंटर में डॉक्टरों, ऑपरेशन थियेटर में काम करने वाले स्टॉफ और नर्सों को प्रशिक्षण भी देने की सुविधा होगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, खनिज विभाग के सचिव सुबोध सिंह, राजस्व सचिव एन.के. खाखा भी उपस्थित थे।