शिवम मिश्रा, रायपुर। हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी PACL के डायरेक्टर सुखदेव सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब से रायपुर लाया गया है. आरोपी से चल रही पूछताछ में जल्द बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है. आरोपी सुखदेव के संपत्ति की भी जानकारी निकाली जा रही है.

जानकारी के अनुसार, PACL कंपनी के डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ मौदहापारा थाना में शिकायत दर्ज हुई थी. चिटफंड कंपनी लोगों को पैसे डबल करने का लालच दिखाकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए का चूना लगाकर गायब हो गई थी. जिसके बाद वर्ष 2016 में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें – मॉडल ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, जानिए आत्महत्या की वजह…

सीबीआई की टीम ने आरोपी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर पंजाब के रूपनगर जेल दाखिल किया था. इस संबंध में जानकारी होने पर महासमुंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और रायपुर पुलिस की टीम सुखदेव को लेने पंजाब पहुंची गई थी, जहां से प्रोडक्शन वारंट पर उसे रायपुर लाया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 600 करोड़ से अधिक की जायदाद है, जिसे अब सीज कर रिकवरी की तैयारी की जा रही है.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India