देवेंद्र चौधरी, मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla District) के कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) में चीतलों को पार्क में ही एक जोन से दूसरे जोन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिन क्षेत्रों में चीतल या शाकाहारी जानवरों की संख्या ज्यादा है, वहां संसाधनों में दबाव कम करने और जहां संख्या कम है वहां उनकी बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में मुक्की जोन के बिसनपुरा और औरई से पकड़ कर 38 चीतल भैसानघाट परिक्षेत्र के अडवर क्षेत्र में भेजे गए हैं।

MP में ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग मामला: BJP नेताओं की थाने में तीखी नोकझोंक, कमेंट पर जताई आपत्ति, FIR को लेकर विवाद, जानें किसके खिलाफ दर्ज हुआ केस

मिली जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया में चीतलों की अनुमानित संख्या 29 हजार के लगभग है। पार्क के कान्हा, किसली और मुक्की परिक्षेत्र में चीतलों की संख्या काफी ज्यादा है। जबकि फेन सेंचुरी और भैसानघाट क्षेत्र में इनकी संख्या कम है। इसलिए वर्तमान में मुक्की जोन जहां इनकी संख्या ज्यादा है वहां से चीतलों को पकड़कर भैसानघाट क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा रहा है।

एमपी में ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग मामला: हनुमान जी की शरण में कांग्रेस, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने धरने पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

कान्हा नेशनल पार्क के फिल्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पार्क प्रबंधन पिछले दो-तीन वर्षों से चीतलों को पार्क क्षेत्र में स्थानांतरित कर रहा है। अभी तक लगभग 1500 चीतल स्थानांतरित किये जा चुके हैं।

MNDLA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus