चित्रकोट/रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. 6 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता भारी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. बस्तर का इलाका है और नक्सल क्षेत्र में आता है. नक्सली किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाए इसे लेकर भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बार उपचुनाव में सबसे बड़ी बात यह है कि सभी पोलिंग बूथ में महिलाओं की ड्यूटी लगाई है. पूरी कमान महिला अधिकारी कर्मचारी ही संभालेंगे. उपचुनाव के लिए यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.

ये 6 प्रत्याशी हैं मैदान में…

भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी, जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं.

916 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में स्थित है. इन मतदान केन्द्रों के लिए 916 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें पीठासीन के साथ ही मतदान दल के तीन और अधिकारी शामिल हैं. निष्पक्ष और स्वतंत्रतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए 58 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे.

एक लाख 67 हजार 911 मतदाता

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 67 हजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 79 हजार 284 पुरुष मतदाता और 88 हजार 626 महिला मतदाता के साथ ही एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है.

संवदेनशील मतदान केन्द्र

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 229 मतदान केन्द्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केन्द्र हैं.

पांच संवेदनशील मतदान केन्द्र शिफ्ट

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के पांच मतदान केन्द्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित (शिफ्ट) किया गया है. चित्रकोट विधानसभा के जिन पांच मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें मतदान केन्द्र बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुण्ड कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-2 तथा मतदान केन्द्र कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-3 में शिफ्ट किया गया है.

आठ आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आठ आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें प्राथमिक शाला मारडूम, प्राथमिक शाला इरिकपाल, प्राथमिक शाला कोड़ेनार, हाईस्कूल बड़े किलेपाल, प्राथमिक शाला करंजी, पंचायत भवन बेड़ागुड़ा, पंचायत भवन अलवा, प्राथमिक शाला छिन्दावाड़ा शामिल हैं.