कोण्डागांव। गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने आई खल्लारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सीएचओ पेमेश्वरी साहू के सड़क हादसे में मौत हो गई. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और पूर्ण जिला प्रशासन ने दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.

कांकेर जिले के ग्राम परसोदा निवासी पेमेश्वरी साहू का विवाह सेना के जवान इंद्रपाल साहू से विवाह के बाद कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड के गारका टाटीरास में निवास करती थीं.

 

शादी के बाद उन्होंने बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खल्लारी में सीएचओ के रूप 2019 से कार्य करना प्रारंभ किया था. 2 साल में ही उनके मिलनसार व्यक्तित्व के कारण सभी ग्रामीणों के साथ वह घुल मिलकर अपनत्व के साथ कार्य किया करती थीं, जिससे सभी ग्रामीण उनके व्यवहार से प्रसन्न रहते थे.

देखिए मौत का LIVE VIDEO

अपनी पोस्टिंग के बाद उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए थे, जिसका परिणाम है कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में उन्हें प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन प्रवार द्वारा सम्मानित किया गया था.

आज भी जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने लिए बुलाया गया था. जहां सम्मान समारोह से लौटते वक्त एक दुर्भाग्यजनक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

कलेक्टर ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस संबंध में उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हादसे पर वे स्तब्ध हैं। स्व0 पेमेश्वरी साहू ने ना केवल जिले बल्कि राज्य का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया था। उनके अच्छे कार्यों के लिए लोग उन्हें सदा याद रखेंगे। पूरा जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है तथा परिवार की हर संभव मदद की जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus