मेकअप करते समय अमूमन महिलाएं आई मेकअप और लिप मेकअप पर ज्यादा फोकस करती हैं. लेकिन अगर आप ब्लश का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो इससे आपका मेकअप लुक कंप्लीट नहीं होता है. ब्लश की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं नो मेकअप लुक तक में Blush का इस्तेमाल जरूर करती हैं, क्यों कि इस से चेहरे पर अलग ही गुलाबी निखार आ जाता है.

लेकिन मेकअप करते समय ब्लश का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, और इससे भी ज्यादा अहम् है कि आप सही शेड व सही टाइप के ब्लश का इस्तेमाल करें. दरअसल, आजकल मार्केट में कई तरह के Blush उपलब्ध हैं, जिनमें से क्रीम व पाउडर ब्लश सबसे अधिक पॉपुलर माने जाते हैं. हालांकि, महिलाओं को इनके बीच के अंतर के बारे में नहीं पता होता और इसलिए उनका मेकअप लुक भी बिगड़ जाता है. तो चलिए आज इस लेख में हम आपको क्रीम ब्लश व पाउडर ब्लश के बीच के अंतर के बारे में बताएंगे. Read More – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 80 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं चलता उन्हें कैंसर है, लाइफस्टाइल से बढ़ रही रोगियों की संख्या …

पाउडर ब्लश के फायदे

पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह आपके गालों को एक बेहतरीन कलर देता है. इसलिए, अगर आप चीक्स पर एक इंटेंस कलर चाहती हैं और अपने मेकअप को एक ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, तो ऐसे में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प है.

पाउडर ब्लश के नुकसान

पाउडर Blush को इस्तेमाल करते समय इसे सही तरह से लगाना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा ना किया जाए तो इससे आपका पाउडर ब्लश फेकी नजर आता है. वहीं, अगर आपकी स्किन मैच्योर है, तो ऐसे में पाउडर ब्लश लगाने से आपकी फाइन लाइन्स और रिंकल्स अधिक विजिबल होंगी. दरअसल, पाउडर Blush फेस लाइन्स में सेट हो सकता है, जिससे आपका मेकअप लुक बिगड़ सकता है. इसलिए बहुत ध्यान से पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें.

क्रीम ब्लश के फायदे

अगर आप Blush में नेचुरल और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो ऐसे में क्रीम ब्लश लगाना अच्छा आइडिया हो सकता है. चूंकि इसका टेक्सचर लाइटवेट होता है, इसलिए क्रीम ब्लश लगाने से आपको बेहद ही लाइट व नेचुरल लुक मिलता है और इसलिए क्रीम ब्लश को अप्लाई करने से आपको बिल्कुल भी हैवी नहीं लगता है. Read More – टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था …

क्रीम Blush के नुकसान

अगर आप क्रीम ब्लश लगाती हैं, तो इससे आपको बहुत अधिक डार्क कलर नहीं मिलता है. इसलिए, इसकी मदद से आप केवल एक सटल लुक ही कैरी कर सकती हैं. साथ ही, अगर आप किसी गर्म जगह पर रहते हैं, जहां पर आपको बहुत अधिक पसीना आता है, तो ऐसे में आपको क्रीम ब्लश से थोड़ी दूरी बनानी चाहिए, क्योंकि हीट व पसीने के कारण यह मेल्ट हो जाएगा और फिर इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है.

इस तरह चुने सही Blush

  1. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो पाउडर ब्लश आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. क्योंकि यह आपकी स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करके आपकी स्किन को फ्रेश लुक देता है.
  2. अगर आपकी स्किन रूखी है, तो ऐसे में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और भी अधिक रूखी नजर आएगी. ऐसी महिलाओं के लिए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है.
  3. अगर आपकी स्किन मैच्योर है, तो ऐसे में आपको पाउडर ब्लश से दूरी बनानी चाहिए. पाउडर ब्लश आपकी स्किन पर मौजूद फाइन लाइन्स व रिंकल्स अधिक विजिबल बनाएगा. खासतौर से, शिमर पाउडर आपके लुक को बिगाड़ सकता है.