रायपुर। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले हरियाणा के अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हरियाणा के दुर्दान्त मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरी के मोबाइलों को खपाने का काम करते थे वहीं चोरी करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम हनीफ और आमिर खान हैं. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. मामला 10 और 11 फरवरी की दरम्यानी रात का है शहर के आमानाका, धरसींवा थाना क्षेत्रों के तीन मोबाइल दुकानों में गिरोह के सदस्यों ने धावा बोलकर 20 लाख रुपए से ज्यादा के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया था. तीनों वारदातें एक ही जैसे थी तीनों में शटर को जैक राड से तोड़कर आरोपी अंदर दाखिल हुए थे.

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम मामले की छानबीन करते हुए दिल्ली पहुंची उसी दौरान उन्हें मुखबीरों से सूचना मिली की हरियाणा मेवात का तारीफ का गिरोह छत्तीसगढ़ की मोबाइल दुकानों में चोरी कर मोबाइलों को मेवात व आसपास के क्षेत्रों में बिक्री कर दिए थे.

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मेवात पहुंची जहां पुलिस ने दबिश देकर मेवात स्थित बावला के रहने वाले तारीफ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हनीफ और आमीर खान चोरी के मोबाइलों को खपाने का काम करते थे.

ये गिरोह इतना शातिर है कि मोबाइलों का आईएमईआई नंबर बदल कर बेच दिया करते थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में भी कई मामले हैं वहां उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों चोरों को उस दुर्दांत मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है वह क्षेत्र ऐसा है जहां पुलिस का पहुंचना नामुमकिन है, उस क्षेत्र को हरियाणा का चंबल कहा जाता है.