Citroen India ने आखिरकार भारतीय बाजार के लिए अपनी नई SUV से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसे Basalt नाम दिया है और ये 2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नई एसयूवी कूप सबसे पहले भारत और दक्षिण अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. सिट्रोएन बेसाल्ट सी-क्यूबेड प्रोग्राम से आने वाली तीसरी कार होगी. आइए, इसके बारे में जान लेते हैं.

C-क्यूब कार्यक्रम से आने वाली तीसरी कार होगी

Citroen बसाल्ट, C-क्यूब कार्यक्रम से आने वाली तीसरी कार होगी. इससे पहले इस कार्यक्रम के तहत C3 और C3 एयरक्रॉस को लाया जा चुका है. C-क्यूब कार्यक्रम को खासतौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे उभरते बाजारों के लिए विकसित किया गया है. कंपनी का लक्ष्य ऐसी कारें बनाना है जो किफायती और दमदार हों ताकि वो अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सके.

Basalt सबसे किफायती SUV कूप

Basalt को बाकी गाड़ियों से अलग दिखाने के लिए सिट्रोइन इसमें चमकीले रंगों और हार्ड कंट्रास्ट का इस्तेमाल करेगी. ये इसलिए खास है क्योंकि भारत में Basalt सबसे किफायती SUV कूप होगी. इसलिए, यह एक SUV की उपयोगिता के साथ-साथ कूपे जैसा स्टाइल भी पेश करेगी.

फीचर्स

इसमें सी3 एयरक्रॉस के जितना ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है. इसके अलावा बड़े अलॉय व्हील और चारों तरफ रफ प्लास्टिक क्लैडिंग जैसी खूबियां मिलने के आसार हैं. सिट्रॉएन की मौजूदा कारों की उम्मीद के मुताबिक सेल नहीं हो रही है. कंपनी 2023 मॉडल के स्टॉक को खाली करने के लिए डिस्काउंट भी दे रही है.

कम दाम रखने के चक्कर में कंपनी ने फीचर्स के साथ समझौता किया है. इसलिए सिट्रॉएन बेसाल्ट विजन को बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स बेसाल्ट एसयूवी कूप की फीचर लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

इंजन और स्पेसिफिकेशन

Citroen ने बेसाल्ट के लिए पावरट्रेन की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, यह देखते हुए कि यह सी-क्यूब प्रोग्राम पर आधारित है, उम्मीद की जाती है कि इसमें वही इंजन होगा, जो C3 एयरक्रॉस के लिए उपयोग किया जा रहा है. ये एक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 108 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 205 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. वहीं, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ टॉर्क आउटपुट 190 एनएम ही रहेगा.

2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

सिट्रोएन के सीईओ थियरी कोस्कस ने बसाल्ट को अनवील करते हुए कहा, “हमें इस कार्यक्रम की तीसरी कार का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है जिसे सिट्रोएन की अंतर्राष्ट्रीय वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. आने वाले महीनों में एक SUV कूपे के इस इनोवेटिव कॉन्सेप्ट को पेश करने के लिए स्थानीय टीमें पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. यह कार बोल्ड डिजाइन, अंदरूनी जगह और अनोखे आराम से लैस होगी. इसे स्थानीय स्तर पर विकसित और उत्पादित किया जाएगा. हमें विश्वास है कि Basalt बड़ी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करेगी और प्रमुख बाजारों में हमारी स्थिति मजबूत करेगी.”