नई दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने पर सवाल किया. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है. यूट्यूबर ने रासुका के तहत अपनी हिरासत खत्म किए जाने की मांग की थी.
तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल से सीजेआई ने पूछा कि मिस्टर सिब्बल, इसके लिए रासुका क्यों लगाई गई? इस पर वकील ने जवाब दिया कि कश्यप के सोशल मीडिया पर 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उसके वीडियोज ने अप्रवासी मजदूरों के बीच डर पैदा कर दिया था. साथ ही सिब्बल की तरफ से दावा किया गया कि कश्यप ने सियासी एजेंडा के चलते ये वीडियो बनाए हैं.
एफआईआर को क्लब करने का अनुरोध
एड्वोकेट सिद्धार्थ दवे ने अनुरोध किया है कि तमिलनाडु में दर्ज FIR को क्लब कर बिहार लाया जाए. वहीं, इसके विरोध में उतरे सिब्बल ने तर्क दिया कि कश्यप लोगों का इंटरव्यू करने के बहाने तमिलनाडु में कई जगहों पर पहुंचे और वीडियो पोस्ट किए. ऐसे में ये सारी गतिविधियां अलग हैं और अलग-अलग FIR सही हैं. हालांकि, बेंच ने माना कि सभी एफआईआर का मामला एक जैसा ही नजर आ रहा है.
अगले हफ्ते होगी सुनवाई
फिलहाल, शीर्ष न्यायालय इस मामले पर अगले शुक्रवार को सुनवाई करेगी. वकील दवे का कहना था कि प्रोडक्शन वॉरंट्स के चलते यूट्यूबर को अलग-अलग अदालतों में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कोर्ट से अगली सुनवाई तक कश्यप को वहीं रखने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने मान लिया.
नवीनतम खबरें –
- VIDEO: देर रात इलाज कराने अस्पताल पहुंचा भालुओं का झुंड, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज, 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति हुए शामिल
- आसमान से आया महाकुंभ का निमंत्रण : सात समुंदर पार बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, कुंभ का संदेश लिखा ध्वज फहराया
- छत्तीसगढ़ पुलिस के हिरासत में ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे विशाल दास
- Bihar News: केंद्र सरकार जानबूझकर जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्षी गठबंधन के नेताओं को परेशान कर रही है- राजद प्रवक्ता एजाज अहमद
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक