दिल्ली। दक्षिण भारत के छोटे से राज्य पुडुचेरी में कांग्रेस के ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। राज्य में सत्ता खोने के बाद अब कांग्रेसी आपस में ही मारपीट पर उतारू हैं।
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। ये बैठक कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में चल ही रही थी कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब पार्टी के ही एक नेता ने डीएमके का झंडा बैठक में लहराया। इसके बाद बैठक में मौजूद दूसरे नेताओं ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया और कांग्रेसियों ने एक दूसरे के ही कपड़े तक फाड़ डाले और उठापटक की।
खास बात ये है कि इस बैठक में पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी भी मौजूद थे। नारायणसामी के सामने ही नेताओं में जमकर हाथापाई हुई। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान हुए हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राज्य में सत्ता खोने के बाद कांग्रेस में काफी कलह मची हुई है। जिसका फायदा आगामी चुनाव में भाजपा उठाने की पूरी कोशिश कर रही है।