दिल्ली। कश्मीर घाटी से धारा 370 हटने के बाद से सेना ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। जिसके चलते घाटी मेंं इस साल आतंकियों की ताबड़तोड़ मौतों का सिलसिला जारी है।

कश्मीर घाटी से आंतक का सफाया करने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन आलआउट चला रही है, जिसमें अब तक सैकड़ो आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। सेना के इस अक्रामक आपरेशन के बाद अब घाटी के आतंकियों का जीवन एक महीने से ज्यादा का नहीं होता है यानी महज तीस दिनों में ही सेना द्वारा उनको मार गिराया जाता है। सेना ने कश्मीर घाटी से दहशतगर्दी का लगभग सफाया कर दिया है।

जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस तीनों मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर रही हैं। जिसके चलते कश्मीर घाटी में आतंकवाद की कमर टूट गई है। सेना और सुरक्षाबल घाटी में आंतकियों को टिकने नहीं दे रहे हैं। उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने बताया कि आतंकी संगठन जॉइन करने वाले आतंकवादी को सुरक्षा बल महज 30 दिन में ही मार गिराते हैं।