रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रभारी मंत्रियों को मंत्रियों को लोक सभा वार जिलों का प्रभार दे दिया है. अधिकांश मंत्रियों को अपने ही जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों का दायित्व मिला है.  कवासी लखमा को रायपु.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रभारी मंत्रियों को मंत्रियों को लोक सभा वार जिलों का प्रभार दे दिया है. अधिकांश मंत्रियों को अपने ही जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों का दायित्व मिला है.  कवासी लखमा को सबसे अधिक जिला और प्रेमसाय सिंह को एक जिला मिला है. आज मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद की बैठक के बाद मंत्रियों से रायशुमारी करते हुए उनके प्रभार वाले जिलों की उन्हें जानकारी दे दी है.

मंत्री और उनके प्रभार वाले जिले

  • उमेश पटेल- रायगढ़, जशपुर
  • मंत्री जयसिंह अग्रवाल- कोरबा एवं कोरिया
  • मंत्री शिव डहरिया- रायपुर और बलौदा बाजार
  • मंत्री अनिला भेड़िया- कांकेर और बालोद
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू- दुर्ग एवं बेमेतरा
  • मंत्री रविंद्र चौबे- बिलासपुर, मुंगेली
  • टी एस सिंह देव- सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर
  • रूद्र गुरू- धमतरी, गरियाबंद महासमुंद
  • कवासी लखमा- बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी जिले कोंडागांव,नारायणपु,बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा
  • मोहम्मद अकबर, कबीरधाम एवं राजनांदगांव
  • डॉक्टर प्रेमसाय सिंह- जांजगीर चांपा