रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्विटर पर बुधवार शाम 7 बजे लाइव रहेंगे. इस दौरान वे आम जनता के सवालों का जवाब भी देंगे. भूपेश ने कहा कि मैं आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर रहूंगा. सीएम भूपेश ने रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है जिसमें पूर्व सीएम उन्हें सत्तर दिन का मुख्यमंत्री बताते हुए उनकी निंदा कर रहे थे.

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है. हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है. मैं किसी सवाल से नहीं भागता. इसलिए कल आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे से आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाज़िर रहूंगा.”


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह द्वारा एक निजी चैनल में दिये गए बयान को टैग करते हुए उस पर पलटवार किया था. दरअसल सीएम भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना भेजने पर रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें 70 दिन का मुख्यमंत्री बताया था. रमन सिंह ने कहा था, “सत्तर दिन का मुख्यमंत्री पंद्रह साल के मुख्यमंत्री और पाँच साल के प्रधानमंत्री को आईना दिखाने का कृत्य कर रहा है, यह छोटी मानसिकता बताती है कि कैसे हम छोटे मन से कभी बड़ा नहीं हो सकता और ये इतना छोटा मन कि इतनी बड़ी-बड़ी बात सत्तर दिन में करने लगा है.”