CM Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ एक बैठक की। बैठक में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए अपने विधायकों की जमकर तारीफ की। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने उनके कई विधायकों को लालच देकर या धमका कर अपनी ओर लेने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पार्टी का एक भी विधायक टूटने को तैयार नहीं हुआ।
तिहाड़ जेल से 21 दिन के लिए बाहर आने के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो गए हैं। रविवार 12 मई को सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
कार डीलरों के साथ हैवानियत, नग्न कर प्राइवेट पार्ट में दिए बिजली के झटके, Video वायरल
बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों में टूट की जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आतिशी, सुनीता, सौरभ भारद्वाज और भगवंत मान से भी चर्चा होती थी तो यही सवाल करता था कि दिल्ली में सब कुछ सही चल रहा है या नहीं? गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी वाले मिलते थे तो कहते थे कि मुझे गिरफ्तार करवा देंगे और फिर मेरी पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। यमेरी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता टूटने के बजाय और एकजुट हो गए। इसी का नतीजा है कि यहां सूरत और इंदौर जैसी घटनाएं नहीं हो पाई।
अब झुकेगा ‘पुष्पा’: अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
पारिवारिक माहौल में मीटिंग हुई- सौरभ भारद्वाज
बैठक में शामिल होने वाले सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि जब केजरीवाल जी गिरफ्तार हुए थे उस समय आम आदमी के चार बड़े नेता जेल में थे। तब लोगों को लगा था कि पार्टी गिर जाएगी। सब कुछ उस दौरान मुख्यम्नत्री जी ने मैनेज किया. पारिवरिक माहौल के अंदर मीटिंग हुई है. परिवार का मुखिया जब न रहे तब झगड़े शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस परिवार में झगड़ा नहीं हुआ है. सब एक साथ होकर खड़े रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक