नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा परिसर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 114वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही, शहीद सुखदेव और राजगुरू की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान केंद्रीय विधानसभा के प्रथम निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष दिवंगत विट्ठलभाई पटेल की भी जयंती मनाई गई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हेंं भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली: मंत्री कैलाश गहलोत ने ली बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विट्ठलभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने विट्ठलभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने देश को आजाद कराने के लिए सर्वोच्च कुर्बानी दी. दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रही है.
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 114वें जन्म दिवस पर कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा परिसर में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 114वें जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायकों आदि गणमान्य लोगों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरू की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भी नमन किया.
Statue of Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा

सरस्तवी शिशु मंदिर विवादः दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, छात्र दर्ज कराएंगे एफआईआर

इसके अलावा 27 सितंबर को केंद्रीय विधानसभा के प्रथम निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष विट्ठलभाई झावेरभाई पटेल की 148वीं जयंती होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने विट्ठलभाई पटेल की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज दिल्ली विधानसभा परिसर में महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.’’
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर हम आज यहां पर उन्हें याद करने के लिए एकत्र हुए थे. शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने देश को आजाद कराने के लिए सर्वोच्च कुर्बानी दी थी. उनके बताए हुए रास्ते पर हम सब चलने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रही है. आज बिट्ठल भाई पटेल का भी जन्मदिन है. आज उन्हें भी हम लोगों ने याद किया. उनके बताए रास्ते पर भी हम सब लोग चलने की कोशिश कर रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.

Lowest Infections Recorded; Another Milestone Vaccination Coverage Achieved

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि किसानों को भारत बंद का आह्वान करना पड़ रहा है. किसानों को अपनी मांगों को मनवाने के लिए लगभग एक साल का समय हो गया है. यह तो आजाद भारत है, आजाद भारत में भी अगर किसानों की नहीं सुनी जाएगी, तो फिर कहां सुनी जाएगी. किसानों की जितनी भी मांगें हैं, वह सभी जायज हैं. हम शुरू से ही उनकी मांगों के पक्ष में रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी मांगें मानें, ताकि किसान अपने घर जाएं और अपने काम पर लगें. एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता तो बहुत हो चुकी है. अब केंद्रीय कृषि मंत्री को एलान कर देना चाहिए कि केंद्र सरकार उनकी मांगें मान रही है.

PM Modi to Launch 35 Crop Varieties with Special Traits