नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हार के डर से भाजपा एमसीडी का चुनाव नहीं करा रहै. इस विषय पर अल्पकालीन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा अब चुनाव लड़ने से डर रही है. भाजपा हार के डर की वजह से ही दिल्ली में एमसीडी का चुनाव टाल रही है. भाजपा को पता है कि दिल्ली की जनता हमेशा अपने बेटे, अपने भाई (केजरीवाल) के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि मैंने एक बेटे की तरह घर का ख्याल रखा है. मैं अपने भाई-बहनों को पढ़ाता हूं, घर में कोई बीमार हो जाए तो उसका इलाज कराता हूं.

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एमसीडी का चुनाव कराने वाले नहीं हैं, हमें कोर्ट ही जाना पड़ेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले अब धमकी दे रहे हैं कि दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव ही नहीं होगा और दिल्ली को पूर्ण केंद्रशासित प्रदेश बनाएंगे. ये लोग केजरीवाल से नफरत करते-करते इस देश से नफरत कर बैठे. अगर देश में चुनाव खत्म कर दोगे और जनतंत्र को खत्म कर दोगे, तो यह देश नहीं बचेगा.

हार का डर सता रहा बीजेपी को- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में ‘‘हार के डर से भाजपा एमसीडी का चुनाव नहीं करा रही’’ विषय पर अल्पकालीन चर्चा की गई. इस चर्चा का समर्थन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत मन होता है कि काश अगर हमारे पास एमसीडी होती, तो हम दिल्ली को साफ कर देते. 15 साल से भाजपा के पास एमसीडी थी, लेकिन इन्होंने दिल्ली को साफ नहीं किया. अब ये लोग चुनाव भी नहीं करा रहे हैं. इन्होंने सारेआम गुंडागर्दी मचा रखी है कि हम भी काम नहीं करेंगे और तुम्हें भी नहीं करने देंगे. ये लोग दिल्लीवालों से बदला निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हनिया ने किया ट्वीट, लिखा- ‘दिन शगना दा चढेया’, बेहद निजी समारोह में आज होगी शादी

नगर निगम में आप का शासन आने पर यही सफाई कर्मचारी करेंगे दिल्ली का नाम रोशन

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से पूछा कि दिल्ली को साफ करना इतनी बड़ी बात थोड़ी है. दिल्ली को आपलोग साफ क्यों नहीं करते हैं, इस पर वे कहते हैं कि दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर हैं. जबकि मैं कहता हूं कि दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, बल्कि तुम लोग चोर और डाकू हो. उन्होंने कहा कि पहले ये लोग इसी तरह गंदी-गंदी भद्दी गालियां सरकारी स्कूल के शिक्षकों और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को दिया करते थे. वे कहते थे कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं, निकम्मे हैं, शिक्षक स्कूल आते नहीं हैं, आते हैं, तो पेड़ों के नीचे बैठे रहते हैं. आज वही शिक्षक हैं, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद सरकारी स्कूल के करीब 60 हजार शिक्षकों ने क्रांति करके दिखा दी. सरकारी अस्पतालों में वही डॉक्टर भी हैं, हमने तो बदले नहीं. इन्हीं डॉक्टरों ने क्रांति करके दिखा दी. एक बार एमसीडी हमारे हाथ में आ जाए, यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को कनाडाई दूतावास के कौंसुल जनरल ने दी शादी की बधाई, केजरीवाल ने लिखा- ‘मेरे छोटे भाई मान को मिले दुनिया की सारी खुशी’

अब एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन आ गई है, अब तो कुछ करके दिखा दो- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग फंड का रोना रोते रहते हैं कि दिल्ली सरकार फंड नहीं देती है, जबकि हमने सारे फंड दे दिए हैं, लेकिन अब तो एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन आ गई है, अब तो हमारा फंड देना बनता ही नहीं है. अब तो सारा फंड केंद्र सरकार को देना है. केंद्र सरकार जब बिल लेकर आई थी, तब कहा था कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी के साथ बहुत सौतेला व्यवहार कर रखा है. अब हम एमसीडी को अपने अधीन में ले रहे हैं. अब केंद्र सरकार से फंड ले लो. अब हमारे पास किसलिए आ रहे हो और हमें किस लिए गाली दे रहे हो. अब तो कुछ करके दिखा दो, लेकिन वे अभी भी सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं. अब तो एमसीडी में दिल्ली सरकार का कोई रोल ही नहीं है. हमें एमसीडी को कोई फंड नहीं देना है.

ये भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर की शादी संपन्न, अरविंद केजरीवाल ने अदा की पिता की रस्में, दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर दिखा नूर

मैं हूं दिल्ली का बेटा- केजरीवाल

फिल्म दीवार का उदाहरण देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर आपस में बात कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन कहता है कि तेरे को उसूलों से क्या मिला? मेरे पास धन, दौलत, ऐश्वर्या, बंगला और गाड़ी है, तेरे पास क्या है? शशि कपूर कहता है कि मेरे पास मां है. आज भाजपा वाले सरेआम दिल्ली के लोगों को धमकी दे रहे हैं. भाजपा वाले कहते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है, सीबीआई है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में बड़े-बड़े कार्यालय हैं, तुम्हारे पास क्या है? दिल्ली की दो करोड़ जनता एक साथ बोलती है कि हमारे पास हमारा बेटा अरविंद केजरीवाल है, इसीलिए ये लोग डरते हैं.