मर्दापाल. भेंट-मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव के मर्दापाल पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर सीएम ने मर्दापाल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मिनी स्टेडियम, मर्दापाल में सहकारी बैंक की शाखा खोलने समेत कई घोषणाएं की.

सीएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर 2005 से पहले के रहवासियों को नियमानुसार पट्टा मिलेगा, उन्होंने क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा है कि नियमानुसार कोई भी पात्र हितग्राही का वनाधिकार पट्टा नहीं चूकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में गायता, पुजारियों को सालभर में 7 हजार मिलेंगे, वनाधिकार पट्टा हमने दिया, यदि किसी को न मिला हो तो हमें बताएं.

गौठान में सीएम ने की महिलाओं से चर्चा

सीएम ने कहा गौठान की जैसी परिकल्पना हमारी होती है, मर्दापाल का गौठान उससे भी खूबसूरत है. यहां विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने गौठान को देखा और यहां के समूह की महिलाओं से चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने बायो फ्लॉक तरीके से हो रहे मछलीपालन को देखा. मुख्यमंत्री ने इस नवाचार की प्रशंसा की.

इसे भी पढ़ें – भेंट-मुलाकात: CM ने बीजापुर में जिला न्यायालय और मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की, भू-जल स्तर को बढ़ाने नदी-नालों में बनाए जाएंगे एनीकट

बेजा कब्जा की शिकायत पर सीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन पर ध्यान देकर पूरा क्षेत्र आर्थिक रूप से बेहतरीन स्थिति में आ सकता है. अधिकारियों ने बताया कि यहां पर मुर्गीपालन का कार्य भी हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुरुसनार की महिला ने शिकायत की कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया कि उसके साथ अन्याय नहीं होगा और कलेक्टर को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मर्दापाल में मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

मर्दापाल में खुलेगा स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा. हॉकी की खिलाड़ी बालिकाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने की मर्दापाल में मिनी स्टेडियम की घोषणा की. मर्दापाल में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी. ग्राम मर्दापाल मेड़पाल मुख्य मार्ग से चांगेर होते हुए ग्राम हंगवा तक डामरीकृत सड़क निर्माण किया जाएगा. ग्राम कुधुर में भंवरडीह नदी पर पुलिया निर्माण किया जाएगा. हरेली से कुधुर तक पुल एवं रोड निर्माण किया. मर्दापाल तहसील कार्यालय से ग्राम छोटे कुरुसनार तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा.