रायपुर। कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया. चुनावों में मिल रही लगातार हार के बीच शिविर का आयोजन किया गया था. तीन दिन के इस चिंतन शिविर में तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए, जो अब राजस्थान से वापस रायपुर लौट आए हैं.

इस दौरान एयरपोर्ट सीएम भूपेश बघेल का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने थे.

इसके पहले चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के हिंदुत्व की नरम छवि के साथ चलने की वकालत की थी. उत्तर प्रदेश के आचार्य प्रमोद कृष्णन भी बघेल के समर्थन में रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी को हिंदुत्व की नरम छवि अपनाने से घबराना नहीं चाहिए.