नितिन नामदेव, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धान खरीदी को लेकर बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा, धान खरीदी प्रदेश में 103 लाख मीट्रिक टन हुई है. हमारे राज्य में सबसे ज्यादा किसानों ने धान बेचा है. प्रदेश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा प्रचार कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कर रही है. अगर खरीदी सरकार करती है तो 15 साल में रमन सिंह ने केंद्र को धन्यवाद क्यों नहीं किया.

सीएम बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए यह भी कहा कि, सभी भाजपा शासित राज्यों में कर्ज और ब्याज भुगतान में छत्तीसगढ़ बेहतर है. RBI के आंकड़े के अनुसार प्रदेश बेहतर स्थिति में है.

भाजपा द्वारा खुद को डबल इंजन की सरकार बताने पर कहा, यह डबल नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. भाजपा किसान विरोधी है. साथ ही आदिवासी विरोधी भी है. ये ना तो किसानों के हित में काम करते ना ही आदिवासी के हित में काम करते हैं.

नेता प्रतिपक्ष के बेटे की शिकायत को लेकर सीएम बघेल ने कहा, अब तक भाजपा की तरफ से किसी का बयान स्प्ष्ट नहीं हुआ. इससे भाजपा का चाल और चरित्र साफ स्पष्ट हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक