रायपुर. बीजेपी ने रमन सिंह को नकार दिया है. प्रादेशिक नेतृत्व को नकार दिया गया है. ये बीते दिनों की बात हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेताओं का नाम इतिहास में इनका नाम दर्ज हो जाएगा.  यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद कही.

भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में मुद्दों पर बात नहीं की. मोदी सेना के नाम पर वोट मांगती रही. उनके पास कोई उपलब्धि नहीं बची, जिस पर वह जनता के पास जाकर वोट मांग सके. गुजरात में 26 सीट, मध्यप्रदेश में 29 सीट, राजस्थान में 23 सीट और छत्तीसगढ़ में 10 सीटें नहीं आने वाली. एनडीए डेढ़ सौ सीटों में सिमट जाएगी. यूपीए की सरकार आएगी.

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. शांतिपूर्ण मतदान हुआ. उत्साह के माहौल में लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. पिछले चुनाव की अपेक्षा मत प्रतिशत बढ़ा है. नक्सल क्षेत्रों में बुलेट का जवाब बैलेट से दिया है. मतदान के आंकड़े अभी आने बाकी है, लेकिन जो सूचनाएं मिल रही है उसमें पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मत का प्रतिशत बढ़ा है.

राज्य सरकार के कामकाज से लोग खुश

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी-अभी विधानसभा के चुनाव हुए है. राज्य सरकार ने जो काम किया है, उससे बहुसंख्यक मतदाता संतुष्ट है. लोग खुश हैं. इस वजह से लोगों ने मतदान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. बीजेपी के पास कोई काम नहीं था. बीच में उनके संगठन प्रभारी जब आये थे तब कहा था कि 15 साल की उपलब्धि पर चर्चा मत करो बल्कि 60 दिनों के सरकार के कामकाज पर चर्चा करो.

नमक, चना को लेकर फैलाया भ्रम

बघेल ने कहा कि नमक, चना को लेकर बीजेपी ने जो भ्रम फैलाया उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रमन सरकार ने नमक से मोबाइल तक में कमीशनखोरी की है. ये आदिवासी बेहतर ढंग से जानता और समझता है. मीडिया रिपोर्ट में ही ये बातें आई थी कि वो जो नमक बांटते थे वह पानी में भी नहीं घुलता था.

11 सीटों में हासिल करेंगे जीत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी सीट आसान है हम ऐसा नहीं मानते. हम हर सीट को चुनौतीपूर्ण मानते है. बिलासपुर में हमारे दो ही विधायक जीते थे. जांजगीर में हमारे 4 विधायक ही थे. कोरबा में मत प्रतिशत में हम पीछे थे, इसलिए हम किसी भी सीट को कमजोर नहीं मानते थे. इसलिए सभी 11 सीटों पर हमने तैयारी की थी. हम सभी 11 सीट जीतेंगे.

अमेठी, रायबरेली में करेंगे प्रचार

छत्तीसगढ़ में जोरदार जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़े कद का संकेत देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 26 को अमेठी, रायबरेली जा रहा हूं. आज दिल्ली जा रहा हूं, केंद्रीय नेतृत्व से मिलूंगा. झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों से निमंत्रण है. पार्टी जहां-जहां के लिए आदेश देगी मैं वहां जाऊंगा.