टुकेश्वर लोधी, आरंग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आरंग में चुनावी आमसभा को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री ने आरंग प्रत्याशी और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का प्रचार करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा. हजारों की संख्या में सभा स्थल पहुंचे क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाली भाजपा के पास अब छत्तीसगढ़ में कोई भरोसेमंद नहीं है इसलिए ये मोदी गारंटी लाए हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है. पहले चरण में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी और दूसरे चरण में भी कांग्रेस की लहर चलेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन में कोरोना को भगाने के नाम पर देश की जनता से थाली और ताली बजाई, कोरोना तो भागी नहीं उल्टा बार-बार वापस आता रहा. केंद्र सरकार की अड़चनों के बाद भी हमने अपना वादा पूरा किया.

सीएम ने कहा कि मेरे अन्नदाता प्रसन्न रहे इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं. मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल तक पूरे प्रदेश को ठगने का काम किया. भाजपा को चुनाव के समय ही बोनस की याद आती है. बाद में भूल जाते हैं. छत्तीसगढ़ के संसाधनों पर भाजपा की बुरी नजर है. इस बार कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. 3200 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी होगी.

आरंग से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आमसभा में आई भीड़ का स्वागत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. डॉ.डहरिया ने कहा कि इस बार पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों को जितना है. कांग्रेस ने दो साल कोरोना काल के बाद भी भाजपा के 15 साल की अपेक्षा अधिक कार्य किये हैं. कांग्रेस से प्रदेश के हर वर्ग के लोग खुश हैं, आगे भी इनकी खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है.