जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर पहुंचे. उन्होंने बूटा मंडी में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर उन्होंने भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को लोकतंत्र दिया है. उनके दिए संविधान से अब छेड़छाड़ हो रही है और इसे बचाने की जरूरत है. देश के संविधान को अपनों से ही खतरा है. भगवंत मान ने कहा कि संविधान बचा है, तो समझिए देश बचा है. भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश में बड़े-बड़े चेहरे इस बार चुनाव हारे. इन्हें हराने के लिए लोगों को संविधान ने मौका दिया.

पंजाब और हरियाणा में बैसाखी मनाने के लिए उमड़े लोग, गुरूद्वारों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

अंबेडकर जयंती और बैसाखी दोनों एक ही दिन पड़े

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में बाबा साहेब के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में कहा कि संविधान बनाया तो था कि कोई भी आमजन चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बन सके, लेकिन सत्ता पर हमेशा अमीरों का कब्जा रहा. आज बाबा साहेब जहां भी हैं, जरूर सुकून महसूस करते होंगे कि आज आम पंजाबी लड़का मुख्यमंत्री बना है. उन्होंने संविधान में जैसी कल्पना की थी वह सब बातें अब हकीकत में बदलने लगी हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज का दिन बेहद खुशी भरा है कि आज अंबेडकर जयंती और बैसाखी दोनों एक साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व था. उनके पास पैसे भले नहीं थे, लेकिन पढ़ने का जज्बा था. पैसे खत्म होने पर उन्हें इंग्लैंड से पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा. उन्होंने फिर से पैसे कमाए और अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके पास 6 डिग्रियां थीं. वे कई भाषाओं के भी जानकार थे. बाबा साहेब पिछड़े लोगों के मसीहा थे.

पंजाब दौरे पर पहुंचे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सीएम भगवंत मान ने किया स्वागत, वाघा बॉर्डर जाने वाले जस्टिस रमन्ना देश के पहले मुख्य न्यायाधीश

जालंधर को बनाएंगे स्पोर्ट्स हब- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि जालंधर से उनका गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि जालंधर में कई खूबियां हैं और यह ऐतिहासिक शहर है. ये हॉकी का मक्का है. जालंधर की गेंद से ही धुरंधर आउट होते हैं. जालंधर के बल्ले से ही बड़े-बड़े खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाएंगे. लंदन से एक्सपर्ट आकर खेल यूनिवर्सिटी बनाने में मदद करेंगे. खेल की वजह से ही हरभजन सिंह को हमने राज्यसभा में भेजा. जालंधर को स्पोर्ट्स हब बनाएंगे.

12 अप्रैल को पाकिस्तान के पंजा साहिब गए सिख श्रद्धालु की हुई मौत, जहां लिया था जन्म वहीं निशाबर सिंह ने ली आखिरी सांस