अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना का सिखों के पवित्र शहर अमृतसर में स्वागत किया. सीएम भगवंत मान ने गुलदस्ते के साथ सीजेआई (Chief Justice Of India) का स्वागत करते हुए कहा कि आमतौर पर पंजाब के लोग और पूरी राज्य सरकार प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना और उनके परिवार के पंजाब दौरे के दौरान उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने सीजेआई को राज्य के प्रति प्यार के प्रतीक के रूप में श्री हरमंदिर साहिब की प्रतिकृति भी भेंट की. इस मौके पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस भी मौजूद रहे.

पत्नी के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे सीजेआई एनवी रमन्ना

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे CJI रमन्ना ने गुरुद्वारे में पत्नी के साथ माथा टेका. सीजेआई के दौरे को लेकर अमृतसर में कई जगहों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. गोल्डन टेंपल में पहुंचने पर मैनेजमेंट कमेटी और सिख संगत ने उन्हें सिरोपा भेंट किया. उन्हें स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया. इस मौके पर सीजेआई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं काफी समय से स्वर्ण मंदिर के दर्शनों के लिए आना चाह रहा था. आखिरकार मेरी वह इच्छा पूरी हो गई.

12 अप्रैल को पाकिस्तान के पंजा साहिब गए सिख श्रद्धालु की हुई मौत, जहां लिया था जन्म वहीं निशाबर सिंह ने ली आखिरी सांस

जलियांवाला बाग पहुंच दी शहीदों को श्रंद्धाजलि

अमृतसर दौरे के दौरान सीजेआई एन वी रमन्ना ने जलियांवाला बाग घटना की 103वीं सालगिरह पर अमृतसर में बने जलियांवाला बाग भी पहुंचे. जलियांवाला बाग पहुंचकर सीजेआई ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी.

पंजाब कैबिनेट ने गेहूं के सूखे दाने के मानदंडों पर विचार करने के केंद्र के फैसले को सराहा

आज सुबह पहुंचे वाघा बॉर्डर

जस्टिस एन वी रमन्ना आज सुबह वाघा बॉर्डर पहुंचे. सीजेआई ने वाघा बॉर्डर के साथ जीरो पॉइंट पर तैनात सेना के जवानों के साथ ही अधिकारियों से भी मिले. सीजेआई ने बीएसएफ की ओर से आयोजित परेड के गवाह भी बने. इस दौरान जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर भी दिया. सेना की ओर से सीजेआई को विशेष हैट भी भेंट की गई. सीजेआई के आगमन पर वाघा बॉर्डर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पत्नी के साथ पहुंचे सीजेआई ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर जवानों की हौसला अफजाई किया. इस दौरान जवानों की ओर से सीजेआई को गुलदस्ता भेंट किया गया. गौरतलब है कि सीजेआई एन वी रमन्ना वाघा बॉर्डर और जीरो पॉइंट पर जाने वाले देश के पहले मुख्य न्यायाधीश हैं.