जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. हाल ही में गुजरात में पूरे मंत्रिमंडल का अचानक इस्तीफा और पुनर्गठन किए जाने के बाद अब राजस्थान में भी बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को आगामी 15 दिसंबर को दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की उपलब्धियों और चल रही योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने 10 दिसंबर को होने वाले पहले ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ कार्यक्रम का न्योता भी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा.

यह मुख्यमंत्री की तीन महीने में प्रधानमंत्री मोदी से तीसरी मुलाकात है. इससे पहले 29 जुलाई को उन्होंने संसद भवन में पीएम से भेंट की थी. वहीं, 25 सितंबर को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान भी दोनों नेता एक ही मंच पर नजर आए थे.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात आने वाले समय में राजस्थान की सियासत में नए समीकरण तैयार कर सकती है. भले ही इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया हो, लेकिन इसके पीछे बड़े राजनीतिक बदलावों की भूमिका मानी जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

