रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कहा कि 7 वें वेतनमान एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान होगा. राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

सरकार 7 वें वेतनमान एरियर्स के तीसरी किस्त 1 जुलाई 2016 से 1 सितम्बर 2017 तक कुल 360 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. इसका फायदा प्रदेश के 1 लाख 81 हज़ार सरकारी कर्मचारियों को होगा.

गौरतलब कि सरकार ने 7 वें वेतमान एरियर्स का भुगतान सात किस्तों में करने की घोषणा की थी. सरकार ने दो किस्त का भुकतान कर दिया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने से तीसरी किस्त का भुकतान नहीं हो पाया था. अब सरकार ने 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2017 तक के बकाया एरियर्स का भुगतान करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : सीएम भूपेश ने किसानों को दी सौगात, न्याय योजना की चौथी किस्त खाते में किया ट्रांसफर

सरकारी आदेश-

राज्य के शासकीय सेवकों को छत्तीसगढ़ पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवां वेतनमान) का लाभ दिनांक 01.01.2016 से प्रभावशील किया जाकर नकद भुगतान 01.07.2017 से किया गया. 01.01.2016 से 30.06.2017 तक के 18 माह की बकाया एरियर्स की राशि को छ: किश्तों में भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया था.

2/ राज्य शासन द्वारा 01.01.2016 से 31.03.2016 तक की प्रथम किश्त की राशि 344 करोड़ का भुगतान दिनांक 08.08.2018 को एवं 01.04.2016 से 30.06.2016 तक द्वितीय किश्त की राशि 356 करोड़ का भुगतान दिनांक 04.10.2019 को किया जा चुका है. इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में राज्य के 1 लाख 81 हजार शासकीय सेवकों को 700 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

3/ कोविड-19 आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से राज्य शासन द्वारा किये गये मितव्ययता उपायों के फलस्वरूप एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान गत वर्ष नहीं किया जा सका था. प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु राज्य शासन द्वारा किये जा रहे सतत उपायों के अनुक्रम में अब 01.07.2016 से 30.09.2016 तक के लिए एरियर की तीसरी किश्त की राशि का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस पर लगभग 360 करोड़ का व्यय भार अनुमानित है। इससे राज्य के 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State