रायपुर। सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ है. भाजपा के खिलाफ जन माहौल है. साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी. दो चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट हो गया कि अमित शाह ने योगी को हरा दिया. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर कही.

भाजपा सांसद रामविचार नेताम के बयान पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं तो पीता नहीं, रामविचार जी पीते होंगे, वहीं जाने. दरअसल, सांसद रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में शराब की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यहां शराब में पिकअप नहीं है. वहीं नवा रायपुर किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों की जो वाजिब मांग उसे पूरी की जाएगी, उसे मानने कोई तकलीफ नहीं है.

यूक्रेन में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों पर बोले मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नजर हालात पर, मसला भारत सरकार, जैसी स्थिति बनेगी, देखेंगे, मदद की जाएगी. वहीं पलायन के सवाल पर कहा कि पलायन में कमी आएगी, भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिलेगा. गांवों में रोजगार से पलायन कम हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार को सफलता मिल रही है.

इसे भी पढ़ें : Rakhi Sawant से अलग होने के बाद Ritesh Singh ने शेयर किया पोस्ट, लिया ये बड़ा फैसला … 

कृषि विवि में शिक्षकों और छात्रों की मांग पर बोले उन्होंने कहा कि स्थानीय कुलपति की मांग जायज है. छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है. राज्यपाल को यह देखना चाहिए. वहीं खाद संकट पर कहा कि खाद तो भारत सरकार उपलब्ध कराती है. छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा नहीं करा रही केंद्र सरकार. भारत सरकार चाहती है कि उत्पादन घट जाए, जिसकी वजह से किसानों को दिक्कत हो रही है.

Read more : KKR Names Shreyas Iyer Captain for IPL 2022