कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष पर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे द्वारा लगाये जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए सभापति भीखम कोसले ने उन्हें पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया. कोसले ने कहा कि नपा अध्यक्ष पर लगाये गए आरोप मनगढंग व बेबुनियाद है. इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर रेल्वे टिकिट की ब्लेकमेलिंग और कवर्धा दंगा में शामिल होने पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना में अपराध दर्ज की बात कही.

सभापति भीखम कोसले ने कहा कि रेलवे टिकिट ब्लैक में बेचने सहित विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय किस आधार पर राजनीतिक सुचिता एवं भ्रष्टाचार की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उमंग पांडेय पर विभिन्न आरोप उनके ही दल के लोग लगा चुके हैं. उनको परिषद के विषय के बारे में जानकारी नहीं है. रायपुर नाके के आसपास की जमीन आबंटन में परिषद की बैठक में अपनी सहमति भी दी है.

उन्होंने कहा कि  नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे वार्ड क्रं 03, 04 एवं 08 में जिस नाले का जिक्र कर रहे हैं,  सीमांकन में पता चला कि उक्त नाले के आसपास के निवासियों ने पक्का मकान बनाया है, जो प्रभावित न हो इसके लिए सीमांकन में प्राप्त रिपोर्ट के आधार परिषद की बैठक में उक्त स्थान का परिवर्तन किया गया. बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने भी स्थान परिवर्तन के लिए सहमति प्रदान की है, जिसकी शासन से स्वीकृति उपरांत अग्रिम कार्रवाई की गई.

कोसले ने कहा कि एक तरफ साठगांठ कर अपना काम निकलना और दूसरी तरफ अपनी ही पार्टी के लोगों को दिग्भ्रमित कर विधवा विलाप करते रहते हैं, जिसे कवर्धा की जनता जानती हैं. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे का उनके ही पार्टी में विश्वसनीयता नहीं है. इसका उदाहरण यह है कि कुछ दिनों पूर्व सभी भाजपा के पार्षद उमंग पांडे को हटाये जाने हेतु जिला भाजपाध्यक्ष को आवेदन प्रस्तुत किए थे. उन्होंने सत्ता पक्ष के साथ-साथ अपने ही पार्टी मे विश्वसनीयता खो चुके हैं, ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष के उपर मनगढंत व बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है.