रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अपने भाषण के दौरान डॉक्टर साहब खूब रंगों की बात कह रहे थे. अब आपको रंग, गंध का पता नहीं चल रहा है. आपको तो रंग और गंध नान में आता था. ये तो कोरोना के लक्षण हैं.

मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कोरोना तो अब ठीक है. लेकिन उनके अब आइसोलेशन में जाने का वक़्त आ गया है. यहां वाले आप पर ध्यान नहीं दे रहे, वहां वाला कोई पूछ नहीं रहा. आप अब पूरी तरह से पॉलिटिकली आइसोलेट हो गए हैं. 15 सालों तक खदान में जो गड़बड़ी हुई है, उसे सुधरने में वक़्त लगेगा. अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है.

उन्होंने कहा कि देश भर में सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम चल रहा है, लेकिन हमने नगरनार को बेचने का विरोध किया. बस्तर के आदिवासियों के हितों के लिए हमने कहा या तो इसे एनएमडीसी चलाये या फिर हमे चलाने पर दे दें.