रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को राज्य की तरक्की का अपनी 15 सालों की सरकार की कार्ययोजना का नतीजा बताया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पर तंज कसते हुए कहा कि तब तो रमन सिंह को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में मंदी ला दिया है. रमन सिंह के पास अलादीन का चिराग है, जिससे वे मंदी को दूर कर देंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए रायपुर में आहुत कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है कि उनकी नीतियों के कारण ही प्रदेश गरीब हुआ है. जब उनकी सरकार आई तो 36 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे. अब 40 प्रतिशत हो गया है. मान न्यूट्रीशन 37 प्रतिशत से ऊपर है. एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की 41.5 प्रतिशत है. तो इनके राज में गरीब और गरीब हुआ है. कमजोर और कमजोर हुआ है.

बता दें कि डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि छत्तीसगढ़ जो आज तरक्की कर रहा है, यह भूपेश सरकार की वजह से नहीं है, ये बीते 15 सालों की कार्ययोजना का नतीजा है. 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम दौर थे. 60 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया. इंफ्रास्ट्रक्चर में छत्तीसगढ़ ने काम किया. पावर हब बना. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीते दस महीनों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ भय और आतंक में डूब गया है.