रायपुर। रमन सिंह की सरकार 10 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया करती थी. अभी 20 हजार करोड़ रुपए लिया गया है, क्योंकि धान का रेट बढ़ गया है, और मात्रा भी बढ़ गई है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के लिए आरबीआई से कर्ज लिए जाने के सवाल पर कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में धान खरीदी के लिए कर्ज लिए जाने के सवाल पर पहले तो तीखा जवाब देते हुए कहा कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर से पैसा देते थे, उन्होंने कहा कि अभी तक जीतनी भी सरकारें रही हैं, वह बैंक से कर्ज लेकर ही धान खरीदती रही हैं. कांग्रेस सरकार ही नहीं कर्ज ले रही है. सभी सरकारें यही करती हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी की दर में भी बढ़ोतरी हुई है, और मात्रा में भी. पहले 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी गया था, फिर 80 लाख मीट्रिक टन हुआ. अब 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.