अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 75वें अधिवेशन में शामिल होने बलौदाबाजार जिले के ग्राम वटगन पहुंचे. यहां कुर्मी समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सामाजिक एकता बनाये रखने पर जोर दिया. साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर ग्राम वटगन में महाविद्यालय भवन व समाज की मांग पर 35 लाख रूपये से भवन बनाने की घोषणा की.

वहीं धान खरीदी मामले में केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार रूकावट डालने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर उन्होंने कहा कि 15 साल में प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है. उन्होंने क्षेत्रवासियों व सामाजिक बंधुओं से कहा कि धान खरीदी में हो रही परेशानी के लिए सांसदों से पूछो कि वह क्यों अडंगा लगा रहे है, उनके कारण ही किसानों को तकलीफ हो रही है.

मुख्यमंत्री के ग्राम वटगन पहुंचने पर सामाजिक बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर समाज के द्वारा उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री के साथ संसदीय सचिव शकुंतला साहू, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर सहित पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे.