सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस में लगातार बन रही विवाद की स्थिति को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने संगठन से इन घटनाओं पर संज्ञान लेने की बात कही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा किसान, बेरोजगारी और महंगाई का है. वहां की जनता यूपी सरकार से नाराज है. यूपी के किसान बेहद आक्रोशित है, और छत्तीसगढ़ की योजनाओं की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : गरीबों के घर में बुलडोजर चला रहे, इनका नाम योगी आदित्यनाथ नहीं, बुलडोजर नाथ रख देना चाहिए – CM भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों की मांग है कि छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से किसानों के लिए कार्य हो रहे हैं, उसी ढंग से उत्तर प्रदेश में भी किसानों के लिए कार्य होने चाहिए. वहां की जनता ने मन बना लिया है कि यूपी की योगी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale