सत्यपाल राजपूत, बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में 98 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने 120 हितग्राहियों को 13 लाख के सामग्री का वितरण किया. इस दौरान मंच में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू व अन्य विधायक मौजूद रहे. साथ ही सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों का धान 25 सौ रुपए में खरीदने का वादा किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश का चावल खरीदने पर रोक लगा दी है. उनका कहना है कि अगर आप किसानों को बोनस देंगे तो हम चावल नहीं लेंगे. हमारा कहना है कि हम राज्य के फंड से किसानों का धान खरीदेंगे तो इसमें आपको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमारा कहना है कि जिस तरह हरियाणा, आंध्रा व अन्य राज्यों का चावल केंद्र खरीदता उसी तरह छत्तीसगढ़ का चावल भी खरीदना चाहिए. हमने इसके लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. सांसदों को चर्चा के लिए बैठक में बुलाया था. लेकिन वे नहीं पहुंचे. किसान अपने सांसदों से पहुंचे कि वे किसानों का धान 25 सौ रुपए में खरीदने के पक्ष में है या नहीं. हम किसानों का धान 25 सौ रुपए में हर हाल में खरीदेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमेतरा में दो मंत्री हैं. बेमेतरा अविभाजित दुर्ग जिला का हिस्सा है. यहां के लोगों का खेती मुख्य व्यवसाय है. इसलिए जिले में खेती से जुड़े उद्योग लगाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 97 करोड़ 82 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 64 करोड़ 42 लाख रुपए के 57 कार्यों का भूमिपूजन और 33 करोड़ 40 लाख के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में वे महिला एवं बाल विकास, मछली पालन विभाग, उद्यान, कृषि, श्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 120 हितग्राहियों को लगभग 13 लाख की सामाग्री वितरित की गई.

मुख्यमंत्री ने 17 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित हथमुड़ी व्यपर्वतन योजना के नहर रिमाण्डलिंग एवं लाइनिंग कार्य,  4 करोड़ 65 लाख की लागत से शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा का भवन, एक करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से लाइवलीहुड कॉलेज में 50 सिटर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से जिला मुख्यालय बेमेतरा में शासकीय आवास, बेमेतरा ब्लाक के नवागांव में 58 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल उन्नयन कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से साजा विधानसभा क्षेत्र के हाथीडोब, अकलवारा, जाता-मूसवाडीह नल-जल प्रदाय योजना, बोरतरा, हरडूवा आवर्धन नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री जिन नए स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन करेंगे इनमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के एक करोड़ 76 लाख 49 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य, 7 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना के मुख्य नहर, माइनर नहरों का रिमाडलिंग एवं पक्के कार्यों का जीर्णोंद्धार तथा नहर विस्तार कार्य, एक करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय बेमेतरा के लिए चार नग स्टाफ क्वार्टर, एक करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विकासखण्ड नवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट एवं बेरला विकासखण्ड के आनंदगांव में चार नग स्टाफ क्वार्टर निर्माण सहित अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं.