सत्यपाल सिंह,जगदलपुर। हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) देश भर में मनाया जा रहा है. 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उसके बाद सीएम भूपेश सभा को संबोधित कर रहे हैं.

इस बार परेड के लिए अलग-अलग 18 जवानों की टोलियां बनाई गई. पहली बार परेड में आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल हुए. इसके बाद सीएम भूपेश शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. नक्सल इलाका होने की वजह से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/492055598169684/

बता दें कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो कि प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था.