नेहा केशरवानी, रायपुर. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए हैं. ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो रही है. जिसकी अगुवाई राहुल गांधी करेंगे. सीएम बघेल तिरुवनंतपुरम से सड़क मार्ग से कन्याकुमारी जाएंगे. जहां करीब 2.30 शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में वे शामिल होंगे. एयपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री के एक बयान को आड़े हाथों लिया और उन पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने भारत जोड़ो यात्रा को पाकिस्तान से शुरू करने की बात कही थी. इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा आजकल जहर उगलने का काम कर रहे हैं. वो नए-नए मुल्ला हैं, पहले कांग्रेस में थे अब बीजेपी में गए हैं तो नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. सीएम बघेल ने कहा कि ये संघ कार्यालय में गए होंगे, अखण्ड भारत का नक्शा देखा होगा जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बंगलादेश, अफगानिस्तान सब हैं, ये उसी लाइन से बोल रहे हैं कि पाकिस्तान जाएं तो भारत जोड़ना है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं सारे मुसलमान को पाकिस्तान भेजो, फिर कहते हैं कि पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला लो. तो फिर भेजने का क्या मतलब और मिलने का क्या मतलब ? उन्होंने कहा कि जब ये यही नफरत फैला रहे हैं तो आगे स्थिति भयावह हो जाएगी.

इसलिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जानी है, उसकी शुरुआत होगी. देशभर से हर राज्य के लोग जुड़ेंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को जोड़ना है, नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है उसे समाप्त करना है. जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उसको केंद्र सरकार कमजोर कर रही है. महंगाई और बेरोजगारी पर राज्यसभा में चर्चा नहीं होती. लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में बात करना, किसान, मजदूर, नौजवान सभी लोग परेशान हैं, महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हैं, यही सब मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली जा रही है. जिसका जबरदस्त असर समाज पर पड़ेगा.

एक बार कौशल्या माता मंदिर और गौठान जाएं नड्डा- सीएम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हम उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हैं. मुझे पता चला है कि वे छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा और अन्य व्यंजन खा रहे हैं. वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अपने आप को आत्मसात करें. भाईचारा शांति और प्रेम का यह प्रदेश है, यह प्रदेश कबीर का है, घासीदास का है, माता कौशल्या का है. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि कौशल्या माता के दर्शन करें. गौ माता की बात करते हैं तो वे गौठान देखने जाएं.

इसे भी पढ़ें :