शेख आलम धर्मजयगढ़. मैं किसान का बेटा हूं, और छोटा ही हूं, और छोटा ही रहूंगा. आम लोगों की सेवा करता रहूंगा. यह बात लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से डॉ. रमन सिंह के छोटा आदमी कहने को लेकर तंज कसा.

सभा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने ज्यादातर वादा पूरा किया है, और आने वाले दिनों में भी हम हर परिवार को 35 किलो चावल देंगे, नमक देंगे. चना देंगे. उन्होंने कहा कि हमने मिट्टी तेल का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उज्जवला योजना फेल हो गई है, इसलिए हम मिट्टी तेल वितरित करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बिजली बिल हाफ, ऋण माफ, धान खरीदी और तेंदूपत्ता बोनस जैसे कामों का उल्लेख किया.

गरीबों की, किसानों की सरकार

बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार, किसानों की सरकार है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि ना तो 15 लाख रुपए खातों में आए, ना ही दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला और ना ही काला धन वापस आया. इसके अलावा नोट बंदी और जीएसटी प्रणाली पर भी उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. चौकीदार शब्द पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों को बैंक का पैसा दिलवाकर पैसा देश से बाहर भेज दिया.

पुलवामा हमले पर जताया शक

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा में जो सैनिकों पर हमला हुआ, वह कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं और इस साजिश की जांच के लिए भी सीबीआई की मदद लेनी चाहिए, लेकिन इस बारे में केंद्र सरकार ने कोई पहल नहीं की है. पुलवामा में जो जवान शहीद हुए हैं, उस घटना कि किसी तरह की जांच नहीं कराई, जबकि छत्तीसगढ़ में विधायक भीमा मंडावी की मौत पर भाजपा सियासत कर रही है. यह जानते हुए भी कि आचार संहिता के दौरान किसी तरह की जांच की घोषणा करना संभव नहीं है फिर भी हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि विधायक भीमा मंडावी पर नक्सली हमले की न्यायिक जांच कराने की अनुमति दी जाए.

दामाद पर रमन सिंह को लपेटा

भूपेश बघेल ने प्रदेश की पूर्ववर्ती डॉक्टर रमन सिंह की सरकार पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ यहां तक की तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद भी ₹500000000 की हेराफेरी कर भाग खड़े हुए हैं. उन्होंने डॉ. रमन सिंह को चुनौती दी अगर असली चौकीदार हैं तो अपने दामाद को ही खोज कर ले आएं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा यह कैसा चौकीदार है भाई.