रायपुर। अचानक तबीयत खराब होना किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार होगा तो कार्रवाई होगी. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में धान बेचते समय किसान की मौत को लेकर मीडिया से सवालों के जबाव में कहा. वहीं उन्होंने जिन किसानों की जमीन धान खरीदी में कम चढ़ी है, उसे सुधारने के निर्देश देने की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के गोबर घोटाले के आरोप पर कहा कि रमन सिंह नान घोटाले से नहीं उबरे हैं, इसलिए उन्हें घोटाला नज़र आता है. उन्होंने कहा कि जब गरीबों को पैसे दिए जा रहे हैं, तो उसमें कौन सा घोटाला हो गया. उन्होंने कहा कि जहां गरीबों को पैसे दिये जाते हैं रमन को घोटाला नज़र आता है. रमन सिंह ने 15 साल तक गरीबों के चावल में डाका डाला है.