रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करने के बाद आज 39वें दिन सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और उन्होनें वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.सीएम बनने के बाद से ही भूपेश बघेल राज्य अतिथि गृह पहुना में अस्थायी तौर पर रह रहे थे,क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम हाउस खाली नहीं किया था. डॉ रमन सिंह ने दो दिन पहले सीएम हाउस खाली किया और मौलश्री विहार स्थित अपने निज निवास में शिफ्ट हुए.तब से ये माना जा रहा था कि अब जल्द सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो सकतें हैं.

सीएम हाउस में शिफ्ट होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास भवन और इस परिसर के भीतर स्थापित निवास कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां के कैबिनेट बैठक कक्ष, विधायक दल बैठक कक्ष, स्टूडियों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया. सीएम ने हाउस की व्यवस्थाओं में जरूरी सुधार के लिये अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के बाद सीएम बघेल सीएम हाउस में शिफ्ट हो जायेंगे.

मुख्यमंत्री के सीएम हाउस अवलोकन के मौके पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय विनोद वर्मा और रूचिर गर्ग भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय परिसर के अवलोकन के दौरान यहां कार्यरत कर्मचारियों से उनके काम-काज के बारे में पूछा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी भी उपस्थित थे.