हेमंत शर्मा, रायपुर। राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खेती किसानी का वक्त है। छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदी का फैसला लिया है, देशभर में इसकी चर्चा है। गोबर के रेट को लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक चल रही है। उपसमिति की अनुशंसा के तत्काल बाद हम कैबिनेट की बैठक बुलाकर रेट तय कर देंगे।

उन्होंने कहा कि गौठनों का निर्माण लगातार जारी है, गौठनों में आजीविका सेंटर डेवलप कर रहे हैं। लघु वनोपज की वहीं प्रोसेसिंग करने की तैयारी है, हर आदमी को रोजगार मिले ये हमारी कोशिश है।

छत्तीसगढ़ सरकार की कोशिश है कि हर नौजवान को रोजगार मिले। लॉकडाउन की स्थिति में भी मनरेगा चलता रहा। पिछली सरकार में दो तीन साल तक मनरेगा में लोगों को भुगतान नहीं मिला था। मनरेगा से लोगों का भरोसा उठ गया था, लेकिन हमने भुगतान किया। जो वादा हमने किया है एक एक कर पूरा करेंगे। अन्याय किसी के साथ नहीं होगा। मनरेगा को लेकर जो उपहास उड़ाते थे उन्हें उस पर विश्वास करना पड़ा।

अजय चंद्राकर के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि अजय चंद्राकर के बारे में सोशल मीडिया में काफी कुछ कहा जा चुका है। मैं इसमें कुछ नहीं कहूंगा लेकिन भाजपा विरोध नही कर पा रही है तो एक आदमी को सामने कर रही है। गोबर जैसी पवित्र चीज को अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे तो उसकी मानसिकता क्या हो सकती है समझा जा सकता है।