रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व लोकसभा सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पत्रकारिता के पुरोधा चन्दूलाल चन्द्राकर की 1 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के निमार्ण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया. इसे भी पढ़ें : Year Ender 2022 : छत्तीसगढ़ में इस साल सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं…

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर ने सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष के रूप में राज्य आंदोलन को नई दिशा दी. वे लोकसभा के लिए पांच बार निर्वाचित हुए और लगातार आम जनता की सेवा करते रहे. उन्होंने पर्यटन, नागरिक उड्डयन, कृषि, ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री का दायित्व संभालते हुए उल्लेखनीय काम किए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक पद पर पहुंचने वाले वे प्रथम व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी लेखनी से कई ज्वलंत मुद्दे उठाए. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर फेलोशिप स्थापित किया है. निर्भीक और मूल्य आधारित पत्रकारिता से छत्तीसगढ़ का नाम देश में रोशन करने वाले चंदूलाल चंद्राकर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.