सत्यपाल सिंह,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा दौरे से पहले सिविल लाइन स्थित हेलीपैड में अलग-अलग मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर जल्द ही लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं गैंगरेप पर कहा कि पुलिस गुनाहगारों को जल्द ही ढूंढ निकालेगी. साथ ही नान घोटाले में कहा कि रमन सिंह को बताना चाहिए सीएम सर कौन है और सीएम मैडम कौन है.

पुलिस पर विश्वास है गुनहगारों को जल्द ही ढूंढ निकालेगी

हैदराबाद के बाद छत्तीसगढ़ में हो रहे गैंगरेप और रेप पर भूपेश ने कहा कि ये सभी मामले बेहद दुखद है. पुलिस तत्परता से लगी हुई है. क़ानून व्यवस्था अपना काम कर रही है. पूरा विश्वास है कि पुलिस गुनहगारों को जल्द ही ढूँढ निकालेगी.

जल्द ही प्रत्याशियों के नाम होंगे जारी

मुख्यमंत्री भूपेश ने चुनाव समिति की दो दिन तक लगातार चली बैठक को लेकर कहा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर आ रहे हैं. उनके आने के बाद बैठक होगी. दावेदारों के बहुत सारे नाम सामने आए हैं. बहुत जल्दी लिस्ट फ़ाइनल कर दी जाएगी. वरिष्ठ लोगों से रायशुमारी करने के बाद जल्द ही लिस्ट जारी होगी.

रमन बताए CM सर और CM मैडम कौन है ?

अंतागढ़ टेपकांड मामले में वाइस सैंपल को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि देखों जितना रोकना है रोक लें. कल विधानसभा में भी प्रश्न लगाए थे कि वक़ील बाहर से क्यों लाए गये, जबकि उनके कार्यकाल में सारे वक़ील बड़े बड़े लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि नान घोटाला की जाँच मत हो इसलिए देश के नामी वकीलों को चार्टर्ड प्लेन से लाया गया था. इसके लिए पैसा कहाँ से आया था. उसका जवाब उनको देना चाहिए. दूसरा पीआईएल इसलिए लगाया गया था कि इस मामले का जाँच नहीं होना चाहिए. जबकि पीआईएल जाँच की माँग की है. यह प्रदेश में ही नहीं देश में भी पहला मामला होगा, जहाँ राष्ट्रीय पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता मामला दर्ज करें. अब कहते हैं कि वकीलों के नाम पर पैसा क्यों उठाया जा रहा है, जबकि ये लोग पिछले 15 सालों से प्रदेश को लूटने का काम किया उसी की जाँच की जा रही है. नान घोटाले में रमन सिंह को बताना चाहिए कि CM सर कौन है और CM मैडम कौन है ?

तमिलनाडु के किसानों ने बांटी मिठाई

तमिलनाडु के किसानों द्वारा उनका सम्मान करने पर भूपेश ने कहा कि ये वही लोग है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों को 25 सौ क्विंटल में धान ख़रीदी सुन कर कलेक्ट्रेट में मिठाई बाँटी थी. निश्चित रूप से पूरे देश के किसान ख़ुश हैं कि छत्तीसगढ़ में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है.

देश भर में ऑटो मोबाइल सेक्टर में गिरावट

भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आटोमोबाइल के विभिन्न संगठन के लोग आए थे उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया. पूरे देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 25% की वृद्धि है. जबकि पूरे देश भर में 10% गिरावट है. इस तरह छत्तीसगढ़ में 35 प्रतिशत का अंतर है.