सुप्रिया पांडेय, रायपुर। धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस साल पंजीयन अधिक हुआ. सरकार बनने के बाद पंजीयन और रकबे में वृद्धि हुई है. हमारी कोशिश है कि किसान ज्यादा धान बेच सके.

मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उसना चावल को लेकर समस्या है, जिस पर लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. मंत्रिमंडल समेत मुलाकात करने का समय मांगा है. वहीं भाजपा के आरोप और रमन सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एक दर्जन पत्र केंद्र को भेजा था, अड़चनें डालने का काम भारत सरकार कर रही है. हमारी सरकार आने के बाद भारत सरकार अडंगा लगा  रही है. उसना चावल नहीं ले रही, बारदाना नहीं दे पा रही, पहले ये दिक्कते नहीं आती थी.

उन्होंने कहा कि रमन सिंह की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा धान की खरीदी हम कर रहे हैं. रमन सिंह को अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखनी चाहिए, लेकिन वहां उनकी बात नहीं सुनी जाती.