रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्काई वॉक और स्काई योजना पर फैसला लेने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि स्काई वॉक का ढांचा खड़ा हो गया है. इस वजह से जनता से राय मांग रहा हूं. जनता जो राय देगी उसके अनुसार फैसला लूंगा. यह बात मुख्यमंत्री ने राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही.
बघेल ने कहा कि स्काई योजना है जिसके तहत प्रदेश में मोबाईल बांटी गई. इसमें सरकार का पैसा खर्च हो चुका है. मैं अपने तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लूंगा. इन योजनाओं को क्या किया जाए. इस मुद्दे पर जैसे ही आम राय आएगी, उसके मुताबिक निर्णय लिया जाएगा. स्काई वॉक और स्काई योजना को लेकर कांग्रेस पहले से मुखर रही है. कांग्रेस इसका लगातार विरोध करते आई है. अब सीएम ने गेंद जनता के पाले में डाल दिया है. अब देखने वाली बात है कि सरकार इस पर आगे क्या निर्णय लेती है.
आपको बता दें कि शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक और अंबेडकर अस्पताल से बीच पैदल यात्रियों के लिए रमन सरकार ने स्काई वॉक की नींव रखी थी. 87 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. बीजेपी सरकार ने इसका ठेका जीएस कंपनी को दिया था. इसे पूरा करने की मियाद फरवरी 2018 रखी गई थी. लेकिन ठेकेदार ने बीच में काम बंद कर दिया. इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने दूसरे ठेकेदार को यह काम दिया गया. अब इसकी मियाद बढ़ाकर मई-जून कर दी गई. अब लोगों को सालभर और ट्रैफक जाम की परेशानी से दो चार होना पड़ेगा.